कोरोना के बीच राहत भरी खबर, भारत में कम्युनिटी में नहीं फ़ैल रहा है कोरोना वायरस, ICMR की शुरुआती जांच रिपोर्ट में आया सामने

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते असर के बीच एक अच्छी खबर आई है | इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है | यानी कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा | लगातार पॉजिटिव आ रहे मामलों के बीच ये राहत वाली खबर हो सकती है | 

ICMR के सूत्रों के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000  सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि देश में अभी कोरोना वायरस का दूसरा फेज़ चालू था | जिनके सैंपल लिए गए हैं, वो ना तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश गया हो | इन्हीं सैंपल के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए | ICMR ने इन सैंपलों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजा था |  हालांकि, अभी ये विस्तृत रिपोर्ट नहीं है | ICMR गुरुवार दोपहर को ही इस बारे में जानकारी देगा |

ये भी पढ़े : ओपी गुप्ता कांड : अपहृत परिवार को सकुशल ला रही पुलिस ,उड़ीसा के नयागढ़ में रखा गया था अपहृत परिवार को , मुख्य आरोपी फरार, सहायक श्रीराम चौधरी, ड्राइवर सत्रुधन पुलिस गिरफ्त में

ICMR की इस जांच के मुताबिक – देश की 52 टेस्टिंग लैब से कुल 1000  सैंपल लिए गए | हर लैब से करीब 20 सैंपल | ये वो 1000 लोग थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, यानी इन्होंने विदेश यात्रा नहीं की थी | 17 मार्च को शुरुआती 500 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव निकले थे | ICMR अब हर हफ्ते इसी तरह सैंपल उठाएगा और इनकी जांच करेगा | इन्हीं नतीजों के आधार पर केंद्र सरकार देश में कोरोना वायरस के सैंपल जांच की रणनीति में बदलाव करती रहेगी | 

आपको बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 175 पॉजिटिव केस आ चुके हैं | पिछले दो दिनों में पॉजिटिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है | बुधवार को देशभर से करीब दो दर्जन केस सामने आए तो अब गुरुवार को भी कई मामले सामने आ चुके हैं | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुरुवार को दो मामले सामने आए, इसके अलावा मुंबई में भी दो युवतियों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं | भारत में इस वायरस की वजह से अबतक तीन मौत हो चुकी हैं | देश में अबतक सर्वाधिक पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र से आए हैं |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को मिली अंतरिम जमानत , सियासी जंग के बीच राहत भरी खबर , मामले की अगली सुनवाई दो हफ़्ते बाद , देखे ऑर्डर सीट 

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार रात 8 बजे देश को इस मसले पर संबोधित करेंगे | इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के मद्देनज़र ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा स्थिति का आंकलन किया जाएगा | स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना कोरोना वायरस पर ब्रीफिंग कर ताजा जानकारी उपलब्ध करा रहा है |