रिलायंस जियों ने लॉन्च किए 5 नए क्रिकेट प्लान्स, डाटा, कॉलिंग के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन 

0
11

नई दिल्ली / आईपीएल शुरू होने वाला है और इसके साथ ही क्रिकेट का बुखार देश के सिर चढ़ने लगा है। क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आईपीएल देखने का मजा ले सकें इसके लिए जियो ने आगामी क्रिकेट सीजन यानी आईपीएल के लिए कई नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से 5 नए क्रिकेट प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन रिचार्ज प्लान पर मुफ्त में आगामी क्रिकेट लीग की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी। जियों ने खास अपकमिंग क्रिकेट सीजन के लिए कई नए टैरिफ प्लान्स का ऐलान किया है। Jio Cricket प्लान्स’में डाटा और वॉयस कॉलिंग के साथ 1 साल के Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Disney+ Hotstar ऐप से फ्री लाइव ड्रीम 11 आईपीएल मैच देख सकते हैं। 

इन प्लान्स पर एक माह से लेकर सालभर की वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही हर प्लान पर एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। रिलायंस जियो ने खास IPL 2020 को देखते हुए क्रिकेट के दिवानों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं | इन्हें क्रिकेट धन धना धन प्लान के नाम से लॉन्च किया गया है | इस प्लान के तहत सभी क्रिकेट मैच लाइव देखे जा सकते हैं |  

  • 401 रुपये रिचार्ज प्लान 

इस रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन 3 GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक साल का मुफ्त Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

  • 598 रुपये रिचार्ज प्लान 

इस रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन 2 GB मिलेगा। साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक साल का Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मुफ्त। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडीटी के साथ आएगा। 

  • 777 रुपये रिचार्ज प्लान  

इस रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन के हिसाब से 1.5 GB डाटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक साल का Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

  • 2599 रुपये रिचार्ज प्लान 

इस रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन 2 GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। 

  • 499 रुपये डाटा एड ऑन पैक 

499 रुपये में Jio की तरफ से प्रतिदिन 1.5 GB डाटा एड ऑन पैक मिलेगा। साथ ही मिलेगा Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन। इन डाटा एड ऑन पैक पर 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।