Saturday, October 5, 2024
HomeTechnologyMukesh Ambani ने किया बड़ा खेला! पहले किया महंगा और अब किया...

Mukesh Ambani ने किया बड़ा खेला! पहले किया महंगा और अब किया सस्ता, फिर लाए ये टकाटक Plan

Reliance Jio 999 Plan: देश के सबसे अमीर उद्योगपति Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio देश की जानी-मानी टलीकॉम कंपनी है. हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतो में इजाफा कर दिया था. बीते 3 जुलाई को कंपनी ने यूजर्स को जोर का झटका धीरे से देते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए थे. एक साथ कंपनी ने बड़ी बढ़ोतरी करते हुए टैरिफ को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक महंग कर दिया था.

जियो की देखा-दूनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए थे. बढ़ी हुई कीमतों से परेशान होकर यूजर्स BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराने की बात रह रहे थे. सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें सामने आई थी. इसी बीच उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया. 999 रुपये वाला प्लान महंगा करने के बाद उन्होंने फिर से इसे सस्ता कर दिया है.

Reliance Jio ने रिलॉन्च किया प्लान
रिलायंस जियो ने बीते 3 जुलाई को बढ़ाई हुई कीमतों में 999 रुपये वाले प्लान का प्राइस बढ़कार 1,199 रुपये कर दिया था. अब कंपनी ने इसमें फिर से 200 रुपये की कटौती कर दी है. मतलब कि यह प्लान फिर से रिलॉन्च किया गया है. मुकेश अंबानी ने यूजर्स को डबल गिफ्ट दिया है. इस प्लान की सिर्फ कीमत ही कम नहीं की गई बल्कि वैलिडिटी भी बढ़ा दी गई है. पहले ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसे बढ़ाकर अब 98 दिन कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब आपको इस प्लान में 14 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी.

रोजाना मिलेगा 2GB डेटा
यूजर्स को इस प्लान के तहत पहले 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता था, जिसे अब घटा दिया गया है. अब यूजर्स को सिर्फ 2GB प्रतिदिन मिलेगा. पहले यूजर्स को कुल 252GB डेटा मिलता था, लेकिन अब 192GB डेटा ही मिलेगा. इस प्लान के साथ एक और अच्छी बात है वो ये कि अभी भी इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी. अगर आप 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके इलाके में Jio की True 5G सर्विस है तो आप अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं.

इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, जो कि पहले भी मिलती थी. जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो ज्यादा डेटा वाला प्लान नहीं चाहते और 5G सर्व‍िस के साथ कम रुपयों में ज्यादा दिन चलने वाला प्लान चाहते हैं. अब देखना यह होगा कि जियो की तरह ही क्या अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को इस तरह का तोहफा देती हैं.

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img