रिश्ते हुए तार – तार : अवैध संबंधों के चलते माँ ने बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद पति को फंसाने की रची थी साजिश, लेकिन पुलिस ने प्लान पर फेरा पानी

0
13

हमीरपुर /  यूपी के हमीरपुर जिले में चार दिन पूर्व हुई 7 साल के  मासूम की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर मां ने मासूम पुत्र की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हमीरपुर जिले के गल्हिया गांव में शनिवार सुबह सात साल के बच्चे का शव मिला था | पुलिस ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां को मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद मां ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी | पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गल्हिया गांव में 19 दिसंबर को 7 साल के हिमांशु उर्फ रोहित का शव मिला था |

इसके बाद बच्चे की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया था |पुलिस ने कहा कि इस मामले में मामा सतीश की तहरीर पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था | हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि बच्चा गुरुवार को अपने मां के पास आया था, जो करीब 5-6 महीने से मायके में रह रही थी | जबकि, बच्चे का पिता गल्हिया गांव आया ही नहीं था | एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के उसके बहनोई से अवैध संबंध थे और इस कारण अक्सर पति के साथ उसका झगड़ा होता था | महिला करीब 5-6 महीने पहले अपने बेटे को पति के पास छोड़कर मायके चली गई थी और तब से वहीं रह रही थी |  

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस ने बताया है कि मासूम जब अपने मामा के घर आया, तब उसने अपनी मां को मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और सभी से शिकायत करने की बात कही | इसके बाद महिला ने अवैध संबंध छिपाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी | एसपी ने बताया कि कि बच्चे की मां सर्वेश कुमारी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शुक्रवार शाम बेटे हिमांशु ने उसे और उसके बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घर में बता देने की धमकी दी थी |

ये भी पढ़े : सुहागरात की रात दूल्हे का हाई वोल्टेज ड्रामा, सभी ने दुल्हन के साथ की मारपीट, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बदनामी के डर से वह बहलाकर बच्चे को पशुबाड़े में ले गई और उसका पहले गला दबाया, फिर बेहोश होने पर पैर से गला तब तक दबाए रही, जब तक उसकी मौत का भरोसा नहीं हो गया | पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या के बाद महिला ने पति को फंसाने और अवैध संबंध छिपाने के लिए साजिश रची | इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी |पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। मृतक के मामा की शिकायत पर बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।