भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश में राजस्व बढ़ाने के लिए मार्च क्लोजिंग मंथ में अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे। इसी कड़ी में रविवार अवकाश और रंग पंचमी के दिन प्रदेश भर के रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के कारण अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खोले गए है। शनिवार, रविवार सहित अन्य शासकीय अवकाश के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।
मौजूदा दरों पर ही लोगों को जमीन और मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए मौका मिल रहा है। मार्च का महीना सरकार के राजस्व वसूली की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। नई गाइडलाइन में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग मार्च में पुरानी दरों पर ही बड़ी संख्या में रजिस्ट्री करवाते हैं। 22, 23, 30 मार्च और शनिवार अवकाश के दिन 18, 25 मार्च को रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे।