रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के तेलिबांधा थाने में 28 फार्मासिस्टों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। इन फार्मासिस्टों पर आरोप है कि, छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फर्जी डिग्री के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
ये सभी लोग राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।
इनके खिलाफ एफआईआर
रमाकांत निषाद, खकन कुमार विश्वास, शीतल कुमार, सोनी मिश्रा, पवन रूंचदानी, राजनांदगांव, श्वेता विश्वकर्मा, छुट्टन विश्वास, सूरज कुमार, रूखसार खातून, तुला रात साहू, ममता अग्रवाल, रजनी यादव, चंद्रेश कुमार साहू, दामेश्वर कुमार साहू, बाजू राम ओयम, मनोज कुमार चक्रधारी, रोशन साहू, संजय कुशवाहा, अनुदिव्या टांडिया, रविंद्र कुमार साहू, राधिका साहू, खेम लाल धीवर, रमेश साहू, रविंद्र कुमार, फूलचंद, द्वारिका प्रसाद वर्मा, अनामिका गुप्ता सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।