बच्चे को पब्जी गेम खेलने से मना करना परिजनों को पड़ा महंगा , नाराज़ बालक घर छोड़कर भागा, मजूदरों के साथ जा पहुंचा दूसरे राज्य, पुलिस ने फिर बच्चे को ऐसे पहुँचाया परिजनों के पास, देंखे वीडियो

0
17

रिपोर्टर- मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगाव / कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में कैद है | इस दौरान कुछ लोग टेलीविजन के माध्यम से तो कुछ किताबे और मोबाइल के जरिये अपना समय व्यतीत कर रहे है | लेकिन स्कूलों के बंद हो जाने से बच्चों का समय नहीं कट पा रहा है | ऐसे में वे मोबाइल और टेबलेट में गेम खेलकर अपना मनोरंजन कर रहे है | लेकिन इसके चलते कई माता पिता व परिजन बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित है | उन्हें डर है कि अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने से उनकी आँखों और सेहत पर बुरा असर भी पड़ रहा है | ऐसे में वे बच्चों को ज्यादा मोबाइल का उपयोग करने से मना भी करते है | लेकिन इसका परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ रहा है | 

ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले के खैरागढ से सामने आया है | जहां एक बालक मोबाईल पर पबजी गेम खेल रहा था | लेकिन उसके परिजनों को उसका गेम खेलना रास नहीं आया और उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाते हुए गेम खेलने से मना कर दिया | इससे ये बच्चा इस कदर नाराज हुआ कि उसने घर छोड़ने का फैसला ले लिया , और बिना बताये घर से भाग निकला | बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये बालक अपने घर से निकला उस समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 115 हुई, प्रदेश के इन जिलों से सामने आये है मरीज

लेकिन सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उनके होश उड़ गए | क्योकि बच्चा घर में मौजूद नहीं था | पहले तो परिजनों ने कुछ देर तक उसकी आसपास तलाशा की | लेकिन उसका जब कही पता नहीं चला तब मामले की सूचना खैरागढ पुलिस को दी गई| सूचना मिलने पर पुलिस ने बालक के पास मौजूद मोबाइल से उसका लोकेशन ट्रेस किया और महाराष्ट्र से इस बच्चे को सकुशल बरामद किया है | 

https://youtu.be/oy1lkqC4Hs0

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ अपने निवास से निकले के बाद इस बच्चे को रास्ते में मजदूरों का एक काफिला मिला और वो उसमे शामिल होकर मजदूरों के साथ हो लिया | उनके साथ कुछ दूर पैदल चलने के बाद उसे एक बस मिली और उन्होंने इस बालक को भी मजदूर समझकर अपने साथ रख लिया | इसके बाद ये बच्चा इन मजूदरों के साथ महाराष्ट्र  बुलढ़ाना पहुँच गया | राजनांदगांव पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बुलढाना पुलिस से मदद ली और फिर इस बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है ।