रीना का हत्यारा उसका प्रेमी ही निकला , बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस नेता शंकर माली की गुमशुदा बेटी की लाश 12 दिनों बाद मिली , पुलिस जांच में शक की सुई प्रेमी पर जा टिकी , आखिरकर उगला हत्या का राज

0
8

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले डेढ़ हप्ते से सुर्ख़ियों में रहे रीना माली हत्याकांड का कातिल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया | सीन ऑफ़ क्राइम के अलावा कई मुखबिरों और जानकारों से सूचना इक्क्ठी करने के बाद बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस  ने हत्या की आशंका में कथित प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था | रीना माली  की लाश बिरकोनखार में एक सुनसान खेत में मिली थी |  वो पिछले 12 दिनों से लापता बताई जा रही थी | रीना माली दिवंगत कांग्रेस नेता शंकर माली की बेटी है | 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिलन चौक निवासी 37 वर्षीय रीना उर्फ सीमा माली पिता स्व. शंकर माली अपने पति से अलग होकर  दो बच्चों के साथ रहती थी | बताया जा रहा है किसी कार्य से वो बीते 5 जनवरी की शाम अपने घर से निकली तो थी , लेकिन घर वापस नहीं लौटी | उसने इसी  रात अपने परिजनों को उसकी सहेली के जन्मदिन समारोह में शामिल होने की बात कही थी | उसने यह भी कहा था कि वह दूसरे दिन सुबह वापस अपने घर पहुंच जाएगी | लेकिन जब वो  दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन के बाद सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी | 

पुलिस ने कई एंगल से उसकी खोजबीन शुरू की | सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि 6 जनवरी को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद युवती का कॉल डिटेल निकाला गया, जिसमें मोबाइल डिटेल, कॉल लोकेशन के आधार पर मोहल्ले के एक युवक से पूछताछ की गई | उन्होंने बताया कि पहले तो इस युवक ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में रीना की हत्या करना स्वीकार कर लिया | जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपने बयान में बिरकोनी खार में लाश फेंकने की बात भी स्वीकार की है | पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके से रीना माली की लाश को बरामद किया |  

पुलिस ने मोबाइल कॉल लोकेशन से पता किया तो ज्ञात हुआ कि रीना उर्फ सीमा की मोहल्ले में रहने वाले प्रभात यादव से लगातार मोबाइल पर बातें होती थी। 5 जनवरी को भी सीमा और प्रभात के बीच बातचीत हुई थी। पुलिस ने प्रभात को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने सीमा से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने सीमा की हत्या कर बिरकोना खार में लाश फेंक दी थी। पुलिस ने गुरुवार को बिरकोना खार से सीमा की सड़ी गली लाश बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |