टिक-टॉक के बाद “रील” बनी मुसीबत, 17 साल का लड़का रेलवे ट्रैक पर बना रहा था Reel, अचानक आ गई ट्रैन ,फिर…. देंखे वीडियो

0
40

Most Dangerous Reels: तेलंगाना के काजीपेठ में एक युवक रेलवे ट्रैक पर “रील” शूट कर रहा था। लेकिन अचानक ट्रैन आ गई और रील ने उसकी जान जोखिम में डाल दी है | यह युवक अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है |देखते ही देखते स्टेशन का नज़ारा भी बदल गया। यह घटना उन तमाम नौजवानों के लिए एक सीख है जो व्यूज और लाइक्स के लिए अपनी जान जोखिम में डालते है | घटना के बाद स्टेशन में रील बनाने वालों को सावधान किया गया है | मात्र 30 सेकंड की रील का जादू सोशल मीडिया में भले ही धूम मचा रहा हो | लेकिन अब इसके लिए लोग किस तरह से अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं, इस घटना से समझा जा सकता है | न्यूज़ टुडे सभी दर्शको और पाठको से अपील करता है कि कृपया इसे ना दोहराए , (यह कोई स्टंट नहीं बल्कि मौत को बुलावा देना है | कृपया ऐसी रील से बचे ) 

हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया की दुनिया में इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) का चलन तेजी से बढ़ा है। ‘टिक-टॉक’ (TikTok) की तरह इस प्लेटफॉर्म पर भी लोग फिल्मी गानों और संगीत के साथ चंद सेकंड के वीडियो बनाते हैं। इन क्लिप्स में आप लोगों को शानदार जगहों को एक्सप्लोर करते, स्पेशल मूवमेंट्स व खूबसूरत लम्हों को शेयर करते और हैरतअंगेज कारनामे की रील बनाते है | कुछ लोगो को इससे मिलने वाले  लाइक्स और व्यूज इतने पसंद आते है कि वे अपनी जिंदगी को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते। बताया जाता है कि काजीपेठ में जब यह  युवक रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील शूट कर रहा था। तब कई लोगो ने उसे मना भी किया था | लेकिन उसके सिर पर रील का भूत सवार था | 

बताया जाता है कि 4 सितंबर को काजीपेठ स्टेशन में तेज रफ्तार ट्रेन को बैकग्राउंड में रखते हुए यह युवक कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील बनवा रहा था। लेकिन तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया | टक्कर इतनी तेज़ थी की वो हवा में उछलता हुआ रेलवे ट्रैक के पास ही गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। बताया गया कि वीडियो शख्स का दोस्त फिल्मा रहा था।  युवक की पहचान 17 साल के अक्षय राज के रूप में हुई है। वह वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है। बताया गया कि अक्षय अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास ‘इंस्टाग्राम रील’ बनाने के लिए आया था। जैसे ही दोस्त ने वीडियो बनाना शुरू किया शख्स रेलवे ट्रैक के साथ-साथ आगे बढ़ने लगा। इसी दौरान उसके पीछे से तेज रफ्तार ट्रेन आई। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है । डॉक्टरों के मुताबिक अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़े :लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग