लाल आतंक का कहर जारी : नक्सलियों ने 7 वाहनों को किया आग के हवाले, एसपी ने की पुष्टि

0
17

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से लाल आतंक का कहर जारी है। दिनों दिन अनेक तरह के घटना को अंजाम दे रहे है। वही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि मिनगाचल नदी में रेत खनन चल रहा था। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। एसपी पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।

वही दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रायनार के पास सड़क खोद दी। सड़क से डामर उखाड़कर सड़क पर ही मेड़ बना दिया। नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है। इस वजह से क्षेत्र में आवागमन पूरी से तरह बंद कर दिया गया है। यात्री बसें मौके से वापस लौट गईं। मामला ओरछा थाने क्षेत्र का है।