लाल आतंक का कहर जारी : निर्माण कार्य में लगे हाइवा को किया आग के हवाले, एसपी ने की पुष्टि

0
16

सुकमा। इस वक्त की नक्सल प्रभावित इलाकों से बड़ी खबर आ रही है। नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। निर्माण कार्य में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया है। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 की संख्या में माओवादी पहुंचे थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। हाइवा वाहन से सड़क निर्माण काम के लिए गिट्टी की ढुलाई का काम किया जा रहा था। जब वाहन धर्मापेंटा गांव के नजदीक पहुंचा तो अचानक 8 से 10 माओवादी सड़क पर पहुंच गए।

माओवादियों ने वाहन को रुकवा कर चालक को नीचे उतार दिया। जिसके बाद नक्सलियों ने हाइवा वाहन का डीजल टैंक फोड़ कर वाहन में आग लगा दी। हाइवा में आग लगाने की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। इलाके में सर्चिंग जारी है।