
दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा चूक सामने आई है। नियमित सुरक्षा अभ्यास के दौरान दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई, जिसके चलते कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत कुल 7 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।
स्पेशल सेल की टीम ने सुरक्षा जांच को परखने के लिए लाल किले में एक डमी बम प्लांट किया था। यह एक नियमित अभ्यास का हिस्सा था, जिससे यह जांचा जाता है कि सुरक्षा बल खतरे को कितनी जल्दी पहचान पाते हैं। लेकिन इस बार सुरक्षा में तैनात जवान डमी बम का पता नहीं लगा पाए, जिससे उच्च अधिकारियों ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से पहले इस तरह के अभ्यास नियमित रूप से करती है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। लेकिन यह घटना साफ इशारा करती है कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की ज़रूरत है।
इसी दौरान, लाल किले परिसर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अवैध प्रवासी मजदूर थे, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने 2 अगस्त से 16 अगस्त तक पूरे शहर में सब-ट्रेडिशनल एरियल प्लेटफॉर्म (जैसे ड्रोन, पैरा ग्लाइडर) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लिया गया है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता न हो।