Central Bank Of India के 3 हजार पदों पर भर्ती शुरू, इस तरह से करें आवेदन…

0
76

Central Bank of India Recruitment: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 3 हजार पदों के लिए दोबारा से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के लिए पहले 21 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी. वहीं अब इस भर्ती के लिए 06 जून से एप्लिकेशन फॉर्म री ओपन हो गए हैं.

ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले इसमें आवेदन करने से चूक गए थे, वो अब ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3 हजार पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी आगे दी गई है.

क्या होनी चाहिए योग्यता
इन अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कि डिग्री होनी चाहिए. साल 2020 वाले उम्मीदवार भी अंडरग्रेजुएशन वाले भी आवेदन करने कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिस देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा.

एप्लीकेशन फीस
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रुपये देने होंगे, वहीं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 800 रु का भुगतान करना होगा. बता दें, फीस का भुगतान जीएसटी के साथ करना होगा. आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. गलत जानकारी देने से एप्लीकेशन फॉम रिजेक्ट कर दिया जाएगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस चेक करें.