छत्तीसगढ़ में इन कृषि महाविद्यालयों में 66 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू 

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित 6 शासकीय कृषि महाविद्यालयों में 66 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दावा-आपत्ति के निपटारे के बाद उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची लंबे समय के बाद जारी कर दी गई है। 85 नंबर की श्रेणी में आए अभ्यर्थी का शैक्षणिक रिकॉड बेहतर माना जाएगा। यह श्रेणी बारहवीं से लेकर पीएचडी समेत अन्य डिग्री के आधार पर तय होगा। इसके बाद अंतिम सूची श्रेणी की जारी होगी। फिलहाल राज्य शासन ने कोरोना के कारण नई भर्तियों पर रोक लगा रखी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो भर्ती की पूरी प्रक्रिया को फाइनल लिस्ट तक किया जाएगा। 
 अंतिम स्वीकृति लेने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद ही बंद लिफाफे को खोलकर नियुक्ति की प्रक्रिया होगी। अक्टूबर माह से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा, जिसे ध्यान में रखते हुए नए कृषि कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती समय से हो जाए। कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े छह सरकारी  महाविद्यालयों में 66 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। आवेदन की आखिरी तिथि 20 मई थी। एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन, एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स, एग्रोनॉमी, एनटोमोलॉजी, फार्म मशीनरी, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रडिंग, फ्रूट साइंस, लाइव स्टॉक, सायल साइंस आदि पदों पर भर्ती होगी।