छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले पटवारी के पदों पर भर्ती निकली थी. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आपने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. छत्तीसगढ़ प्यापम के इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख पास आ गई है. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 301 पद भरे जाएंगे.
आपको ये भी बताना जरुरी है कि सीजी व्यापम के पटवारी पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – vyapam.cgstate.gov.in इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च से शुरू हुई थी.
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स स्किल टेस्ट देंगे. चुने हुए कैंडिडेट्स को प्रदेश के 24 जिलों में पटवारी पद की ट्रेनिंग दी जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास डेटा एंट्री ऑपरेटर/वन ईयर डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग भी होना चाहिए. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या