AFMS Recruitment 2024: एएफएमएस में मेडिकल ऑफिसर की निकली भर्ती, 4 अगस्त तक करें आवेदन, जानें लेटेस्ट डिटेल

0
45

AFMS Recruitment 2024: आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज़ ने मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentary.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। 450 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसमें पुरुषों के लिए 338 पद और महिलाओं के लिए 112 पद खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू की जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा
इस पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। एमबीबीएस डिग्री होल्डर्स की अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2024 तक 30 वर्ष तय की गई है। वहीं जिन उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस के साथ-साथ पीजी डिग्री होगी उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया
बता दें, इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू देना होगा। चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेजों वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentary.gov.in पर जाना होगा।
“Apply Online” के लिंक पर Click करें।
अब Email Id दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड Email Id पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
अब Application को भरना शुरू करें। सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से Check कर जमा करें।
भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।