आंध्र प्रदेश सरकार ने मेगा डीएससी (जिला चयन समिति) के तहत 16,347 टीचर्स की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जून से 6 जुलाई तक किया जाएगा। यह परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों, नगर पालिकाओं, राजस्व प्रभागों और मंडलों में आयोजित की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स :
- जिला स्तरीय पद: 14,088
- राज्य/क्षेत्रीय स्तर के पद: 2,259
- कुल पदों की संख्या : 16,347
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 44 साल
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- B.ED, D.EI.ED
सैलरी :
- जारी नहीं
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बेसिस पर
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘अभी रजिस्टर करें’ विकल्प चुनें और मैनुअल को ध्यान से पढ़ें।
- एक बार ये सब हो जाने पर ‘आगे बढ़ें’ बटन का चयन करें और फॉर्म भरें।
- उम्मीदवारों को ओटीपी जनरेट करने के लिए डिटेल भरना होगा और अपनी पात्रता के समर्थन में संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
- अब अपना फॉर्म पूरा करें और सब्मिट बटन चुनें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।