Site icon News Today Chhattisgarh

12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड’ में निकली वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए Oil India ने ग्रेड III / V के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Oil India की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.oil-india.com/Current_openNew पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.oil-india.com/Document/Career/Advertisemenके जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा. इसमें असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले शामिल हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 फरवरी, 2022

रिक्ति विवरण

ग्रेड V
पोस्ट कोड TCL12022: 20
पोस्ट कोड TCG12022: 03
पोस्ट कोड NUR12022:15
पोस्ट कोड DIE12022:01
पोस्ट कोड OHV12022: 07
ग्रेड III
पोस्ट कोड PAT12022:04
पोस्ट कोड RAD12022:02
पोस्ट कोड OPT12022:03
पोस्ट कोड EFA12022:03
पोस्ट कोड ICU12022:02
पोस्ट कोड PHS12022:02

योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं और ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित कार्य अनुभव होना चाहिए.

वेतन

ग्रेड V- पे स्केल ₹ 32,000.00 – 1,27,000.00
ग्रेड III- पे स्केल ₹ 26,600.00 – 90,000.00

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के अनुसार की जाएगी.

Exit mobile version