राजस्थान । शिक्षा विभाग ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 5546 पदों पर शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती निकाली है। जिनमें से 4899 जनरल और 647 पदों पर टीएसपी क्षेत्र के लिए कैंडीडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इसके लिए 23 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी और 22 जुलाई तक जारी रहेगी। शिक्षा विभाग 25 सितंबर को परीक्षा आयोजित करेगी।
READ MORE- Benefits of Chickpeas: क्या आप जानते हैं? प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लोगों को उम्र में विशेष छूट जाएगी। ग्रेड थर्ड के लिए B.P.Ed. (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) और D.P.Ed. (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन) योग्यताधारी आवेदन कर सकते हैं
READ MORE – चाहिए ट्रेन में हर बार लोवर बर्थ, तो फॉलो करें IRCTC की ये स्पेशल ट्रिक्स, जानिए कैसे?
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। ओबीसी और ईबीसी उमीदवारों के लिए 350 रुपए जबकि एससी-एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
