झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 अगस्त तय की गई है। उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को 6 से 8 सितंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- सामान्य : 230 पद
- अनुसूचित जाति: 133 पद
- अनुसूचित जनजाति : 44 पद
- आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 45 पद
- पिछड़ा वर्ग : 07 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 51 पद
- कुल पदों की संख्या : 510
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्थान से न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 35 वर्ष
- आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
फीस :
- उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
- एससी/ एसटी के लिए फीस 50 रुपए है।
सैलरी :
- पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार 18,000 – 56,900 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन :
- JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Application Forms (Apply) टैब पर क्लिक करें।
- अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।