रायगढ़ में कोरोना संक्रमण का रिकार्ड टूटा एक ही दिन में मिले 62 मरीज सर्वाधिक कोरोना वायरस शहर में

0
7

रिपोर्टर- उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / रायगढ़ के जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोजाना इसके संक्रमण की जद में आने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज कोविड़ कोरोना ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तरह सर्वाधिक मरीजों का रिकार्ड तोड़ा है। दोपहर तक रायगढ़ जिले में 62 नए केस कोरोना पॉजिटिव के मिले है जो अब तक सबसे बड़ा आकड़ा है। रायगढ़ जिले में दोपहर तक 62 कोविड़ कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग का अमला सकते में आ गया है चूंकि आज मिले 62 मरीजों में से सर्वाधिक 10 मरीज शहर के दरोगापारा क्षेत्र के हैं उसके बाद 09 मरीज टीवी टावर मार्ग पर मिले हैं इसके अलावा शहर के लगभग सभी वार्डो में 02 से 03 मरीज मिलने से हडक़ंप मच गया है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 15 अगस्त के बाद से हर वार्डो में कोरोना के सैंपल लिए जाने से यह आकड़ा बढ़ा है चंूकि रैंडम जांच के दौरान आने वाली रिपोर्ट से मरीजों की संख्या अब बढ़ेगी। उनका यह भी कहना है कि 15 अगस्त से शुरू की गई निगम के वार्डो में पार्षदों के सहयोग से जारी है। जिससे आने वाले समय में सैंपल की जांच होनें से लोगों को कोरोना संक्रमण होनें न होनें की जानकारी मिल सकेगी।
शहर का हॉट स्पॉट बना दरोगापारा |

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी की मानें तो आज कोरोना संक्रमण से ग्रसित 62 मरीजों में से सर्वाधिक मरीज शहर के बीचो बीच स्थित दरोगापारा से मिले हैं यहां एक साथ 10 मरीज मिलने से आसपास के सडक़ों को कंटेनमेंट जोन में बनाने की कार्रवाई की जा रही है। चूंकि दरोगापारा सिविल लाईन से लगा हुआ है और इस मार्ग में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारियों के मकान हैं।

कहां कितने मरीज मिले
दरोगापारा 10 मरीज
धांगरडिपा 1,राजापारा बाघ तालाब 1,लोईंग बाजार 1 मरीज
पंजरीप्लांट 1,पार्क सिटी में 1,लोचननगर 1 मरीज
टीवी टॉवर बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 9 मरीज
बेलादुला इंदिरा चौक 1,केजीएच अस्पताल 3 मरीज मिले
किरोड़ीमलनगर 1,मधुवनपारा 1,मधुवन मोदीपारा 1 मरीज
दर्रामुड़ा में 1,बेलादुला खर्राघाट में 1 मरीज मिला
इंदिरानगर 2,जूटमिल 1,अंबेडकरनगर 2 मरीज
ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी में 1,पहाड़ मंदिर के पास 1 मरीज मिला
सिंधी कॉलोनी में 1,चांदमारी में 1 कोरोना मरीज मिला
एमसीएच कोविड अस्पताल में 1, मेडिकल कॉलेज में 1 मरीज मिला
लोचन नगर साई मंदिर के पास 1 मरीज मिला
गांधी गंज 1,छुईपाली 1,चांदनी चौक 1 मरीज
सारंगढ़ छोटे खैरा में 3,बरतुंगा में 2 मरीज
धरमजयगढ़ में भी 1 कोरोना पॉजीटिव आया सामने