रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान का समाचार प्राप्त हुआ है। 70 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डालकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को हैरान कर दिया है। बंपर मतदान से बीजेपी के नेता खुश नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि समर्थकों के खुल कर मतदान करने से बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। उधर कांग्रेस ने बढ़े हुए मतदान को अपने पक्ष में बताया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही मतदान में तेजी देखी गई।

शाम 3 बजे तक 58.19 फीसद मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। देर शाम तक कई बूथों पर लंबी कतारें देखी गई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य में व्यापक बंदोबस्त किया गया था। नतीजतन कई इलाकों में बंपर वोटिंग हुईं। माना जा रहा है कि 72 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हालाकि चुनाव आयोग ने कुल मतदान के प्रतिशत का अधिकृत आंकड़ा अभी जारी नही किया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने की खबरें आ रही हैं।

उधर रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, और सरगुजा में कई मतदान दलों ने अपनी रवानगी शुरू कर दी है। मतगणना स्थलों तक EVM का पहुंचना भी शुरू हो गया है, मतगणना स्थलों एवम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा भी पुख्ता तौर पर की गई है। तय कार्यक्रम अनुसार 4 जून को मतगणना होगी।

इधर कांग्रेस से नाराज चल रही राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा आज बीजेपी में शामिल हो गईं। पार्टी मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, इस दौरान राधिका खेरा ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दोहराया की राम का नाम लेने और अयोध्या यात्रा करने पर कांग्रेसियों को हेय की दृष्टि से देखा जाता है। उनके मुताबिक हिंदुत्व धर्म का पालन करना कांग्रेस आलाकमान को नागवार गुजरता है। फिलहाल राधिका खेरा को बीजेपी नई जिम्मेदारियों के साथ मैदान में उतार सकती है।