छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट में रिकार्ड तोड़ मतदान , 77.89 फीसदी लोगों ने डाले वोट , सुने क्या कहा प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने , देखे वीडियों 

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ की एक मात्र उपचुनाव वाली सीट मरवाही में लोगों ने रिकार्ड तोड़ मतदान किया है | सर्वाधिक वोटिंग किसके पक्ष में जाएगी यह तो EVM खुलने पर ही पता पड़ेगा | लेकिन मतदान का अंतिम प्रतिशत सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी-अपनी पीठ थपथपा रहे है | कांग्रेस को उम्मीद है कि उसकी झोली वोटों से भरने के लिए मतदाता अपने घरों से बाहर आये | ऐसी ही उम्मीदे बीजेपी को है | उसे लग रहा है कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोटिंग के लिए बड़े तादाद में मतदाताओं ने बूथों का रुख किया था | इस बीच राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने बताया कि विधानसभा मरवाही उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत 3 नवंबर को हुए मतदान का अंतिम प्रतिशत 77.89 प्रतिवेदित किया गया है। इसके अंतर्गत 79. 69 पुरुषों के मतदान का प्रतिशत बताया गया है ।और  76.20 महिलाओं के मतदान का प्रतिशत बताया गया है ।वहीं 75 प्रतिशत थर्ड जेंडर के मतदान का प्रतिशत बताया गया है । इस प्रकार कुल 77.89 प्रतिशत  मतदान का अंतिम प्रतिशत प्रतिवेदित किया गया है।

https://youtu.be/bYJWnDN0Ftg