मुंबई वेब डेस्क | महाराष्ट्र में राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब्दुल सत्तार के घर शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के नेताओ का जमावडा लग गया है | हर कोई उन्हें मनाने में जुटा है | शिवसेना के नेता तो सत्तार के चरणों पर आ गए है | वो उनसे अपना इस्तीफा वापिस लेने की गुहार लगा रहे है | लेकिन सत्तार इसके लिए तैयार नहीं है | बताया जाता है कि केबिनेट मंत्री बनाने के वादे के बावजूद सत्तार को राज्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई थी | इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी | लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | बताया जाता है कि आदित्य ठाकरे को शिवसेना कोटे से राज्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा हुई थी | लेकिन उन्हें केबिनेट मंत्री बना कर अब्दुल सत्तार को राज्यमंत्री बनाया गया | शिवसेना को उम्मीद है कि अब्दुल सत्तार मान जायेंगे, वो जल्द इस्तीफा वापिस लेंगे | महा विकास अघाड़ी की सरकार में पहली दरार शनिवार को समाने आई है | शिवसेना कोटे से राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने आज इस्तीफा दे दिया है | हालांकि अभी तक इस्तीफे की अधिकृत वजह का पता नहीं चल सका है | 30 दिसंबर को उद्धव ठाकरे सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ था | उसी दिन अब्दुल सत्तार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.ऐसा बताया जा रहा है कि सत्तार ने शिवसेना नेता अनिल देसाई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों की मानें तो औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तार समर्थक जिला परिषद सदस्यों ने महाविकास आघाडी के खिलाफ वोटिंग बात कही है.
अब्दुल सत्तार कांग्रेस से बगावत कर के शिवसेना मे आए थे | इस दौरान भी शिवसेना ने उन्हें सरकार बनने पर अपने कोटे से केबिनेट मंत्री बनाने का वादा किया था | चुनाव के दौरान वे शिवसेना के मुस्लिम चेहरे के तौर पर उभर कर आए थे | ऐसा भी बताया जा रहा है कि शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर, सत्तार से मिलने पहुंचे है | मुंबई की एक होटल में दोनों की मीटिंग भी हुई है | इस मीटिंग में उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा गया है | सत्तार साल 2014 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे थे. लेकिन 2019 में उन्होंने शिवसेना ज्वाइन कर ली थी. सत्तार सिल्लोड विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं | वे साल 2009 और 2014 में वह कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे | साल 2019 में सत्तार शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते | सत्तार के इस्तीफे से साफ है कि शिवसेना के भीतर हालात सामान्य नहीं है |