Realme की अपनी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी ,3 मिनट में 33% चार्ज होगी 4,000mAh बैटरी 

0
14

Realme ने 125W अल्ट्राडार्ट फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है | दावे के मुताबिक ये नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000mAh की बैटरी को तीन मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी | आपको बता दें चीनी कंपनी भारत में पहले से ही अपने Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जर देती है | रियलमी ने नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी ने एक टेम्परेचर कंट्रोल फीचर को भी ऐड किया है | इस चार्जर से बैटरी को 20 मिनट में ही 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है | Realme 125W UltraDART फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 4,000mAh की बैटरी के एक-तिहाई यानी 33 प्रतिशत हिस्से को महज 3 मिनट में चार्ज किया जा सकता है |  
कंपनी ने दावा किया है कि इस दौरान फोन का टेम्परेचर स्मार्ट और सेफ चार्जिंग के लिए 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहेगा | कंपनी ने कहा है कि बिना टेम्परेचर कंट्रोल के बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में महज 13 मिनट ही लगेंगे | वैसे 20 मिनट का समय चार्जर द्वारा लिया जा रहा है |

नई टेक्नोलॉजी में चार्जिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी संभावित खतरे से बचने के लिए मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है | कंपनी ने जानकारी दी है कि 125W UltraDART स्क्रीन ऑन होने या डिवाइस में गेम खेले जाने के दौरान भी चार्जिंग करना जारी रखेगा | फिलहाल इस चार्जिंग सॉल्यूशन की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी गई है, लेकिन इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है | बीते दिनों ओप्पो ने भी अपनी 125W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी पेश की है | ये 4,000mAh बैटरी को महज 5 मिनट में 41 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है | वहीं, बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में ये भी 20 मिनट का समय लेगा |