Realme Narzo 10 की सेल फ्लिपकार्ट में आज, कीमत- 11,999 रुपये 

0
13

Realme Narzo 10 को भारतमें एकबार फिरफ्लैश सेलमें उपलब्धकराया जारहा है| इसकी बिक्रीदोपहर 12 बजेसे शुरूहो गयीहैं | ग्राहकइसे फ्लिपकार्ट और कंपनी कीवेबसाइट सेखरीद पाएंगे| Narzo 10 को मई मेंसिंगल 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज ऑप्शनमें उपलब्धकराया गया था |

इस की लॉन्चिंग के बाद से ही इसे लगातार फ्लैशसेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा है| ग्राहक इस स्मार्टफोन को दैट ग्रीन और दैटवाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे| Narzo 10 के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपये रखी गई है | डिस्काउंट की बात करें तो रियलमी की साइटपर MobiKwik यूजर्स को 100 प्रतिशत तक सुपरकैश(500 रुपये कीवैल्यू) दिया जाएगा |

वहीं,फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को एक्सिस बैंक बज क्रेडिटकार्ड पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा | साथ हीफ्लिपकार्ट पर ग्राहकों कोनो-कॉस्टEMI ऑप्शन्स का भी लाभ मिलेगा |   Realme Narzo10 के स्पेसिफिकेशन्सइस स्मार्टफोन में720×1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच HD+ मिनी-ड्रॉपडिस्प्ले दिया गया है| इस में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है| इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा या जा सकता है | ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है| Narzo 10 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W क्विकचार्ज का सपोर्ट भी मिलता है| फोटो ग्राफी के लिए इस के फ्रंट में16MP का कैमरा दिया गया है | वहीं रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकें डरी कैमरा,2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रोकैमरा मौजूद है |