RCB vs DC Dream 11 Prediction: यह XI खिलाड़ी आपको बना सकते हैं करोड़पति, इस बल्लेबाज को चुनें कप्तान

0
13

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है जबकि दिल्ली की टीम सबसे अंतिम स्थान पर. अगर आप भी आज के मुकाबले में ड्रीम 11 टीम बनाना चाह रहे हैं तो टीम बनाने में हम आपकी मदद करेंगे.

इन बल्लेबाजों को करें शामिल:

  • फाफ डू प्लेसिस इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान भी है. उन्होंने 9 मैचों में अब तक 466 रन बनाए हैं.
  • डेविड वार्नर को भी टीम में रखना सही होगा. वह इस टूर्नामेंट में ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, उनके साथ स्ट्राइक रेट की समस्या रही है. उन्होंने 9 मैचों में अब तक 308 रन बनाए है.
  • विराट कोहली 9 मैचों में 364 रन बना चुके हैं. उन्हें टीम में रखना बेहतर होगा.
  • फिलिप सॉल्ट ने 4 मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं. उन्हें टीम में रखना बेहतर होगा. सॉल्ट टीम में विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे.

• इन खिलाड़ियों को बनाए ऑलराउंडर:
मिचल मार्श, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और अमन हकीम खान यह चार खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हकीम खान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में 44 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी. इन चारों को आप ड्रीम इलेवन टीम में शामिल कर सकते हैं.

• इन्हें चुने गेंदबाज:

  • मोहम्मद सिराज 9 मैचों में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी.
  • ईशांत शर्मा भी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. पिछले मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट झटके थे. वह 4 मैचों में अब तक 6 विकेट ले चुके है.
  • जोस हेजलवुड ने टूर्नामेंट में चोट के बाद वापसी कर ली है. उन्होंने अपना पहला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला और 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

फाइनल ड्रीम 11 टीम: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), डेविड वार्नर, विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, मिचल मार्श (उपकप्तान) , अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, अमन हकीम, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और जोस हेजलवुड.