क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! आईपीएल 2025 में पहला खिताब जीतने के कुछ ही महीनों बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब बिकने के लिए तैयार है। टीम की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पैरेंट कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में अपने निवेश की “रणनीतिक समीक्षा” शुरू कर दी है। इसी के साथ RCB Sale की आधिकारिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस सेल में पुरुषों की आईपीएल टीम और महिलाओं की डब्ल्यूपीएल टीम दोनों शामिल होंगी।
आरसीबी ने इस साल रजत पाटीदार की कप्तानी में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। वहीं, महिला टीम ने भी स्मृति मंधाना की अगुवाई में 2024 में डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। लगातार दो सफल सीज़न के बाद टीम का बिकना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
RCB को खरीदने में कई बड़े उद्योग समूह दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इनमें अडानी ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के जिंदल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला, और देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप के रवि जयपुरिया जैसे नाम शामिल हैं।
डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को जानकारी दी है कि आरसीबी की बिक्री प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी हो सकती है। इसका मतलब है कि IPL 2026 सीजन से पहले RCB को नया मालिक मिल जाएगा।
इस बीच, विराट कोहली के टीम से भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। 17 साल से आरसीबी का चेहरा रहे कोहली को लेकर कयास हैं कि नए मालिक के आने पर टीम में बड़े बदलाव संभव हैं। हालांकि, क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम से अलग करना किसी भी नए मालिक के लिए आसान नहीं होगा।
RCB Sale अब क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी सुर्खियों में है — फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि उनकी चहेती टीम का नया मालिक कौन होगा।
