
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। मुखबिर की सूचना पर बरमकेला पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 10 बोरी महुआ पास जब्त किया है । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।
रायगढ़ जिले के बरमकेला थाना प्रभारी डी.के.मार्कण्डेय को मुखबीर से सुचना मिली .कि ग्राम देवानपाली में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है ,जिस पर सुचना मिलते ही थाना प्रभारी डी.के.मार्कण्डेय अपने दलबल के साथ ग्राम देवानपाली पहुच नहर के किनारे घेराबंदी कर कच्ची महुआ शराब बनाते हुए ग्राम देवानपाली के मुकेश अजगले पिता कार्तिक राम अजगले उम्र 30 वर्ष को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किये, एवं लगभग8-10 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया, थाना लाकर उक्त आरोपी के खिलाफ धारा34(1)क 2 ,59(क) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है । उक्त रेड कार्यवाही में ए.एस. आई. विजय गोपाल, प्रधान आर.24 लखपति प्रधान, आरक्षक नन्द कुमार चौहान, टीकाराम पटेल, मिनकेतन पटेल, जागेश्वर मरावी, घनश्याम ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही ।