पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, स्टेट जीएसटी टीम की दबिश से कारोबारियों की फूली सांसे, करोड़ो का कारोबार का कच्चा चिठ्ठा

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में रोजाना करोड़ो की टेक्स चोरी की घटनाओं को सिर्फ कुछ चुनिंदा पान मसाला कारोबारी अंजाम दे रहे है | तम्बाखू पान मसाला पर प्रतिबन्ध के बावजूद उनका कारोबार रोजाना करोड़ो का आकड़ा पार कर चूका है | जानकारी के मुताबिक आज भी यह कारोबार 90 फीसदी तक कागजी लेन – देन पर टिका है | ज्यादातर कारोबारी कच्चे में माल बुलाते है और कच्ची रसीद पर ही उसे ठिकाने लगा देते है | फ़िलहाल स्टेट जीएसटी की दो टीमों ने मनेन्द्रगढ़ और अम्बिकापुर के दो पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है | 


गुरुवार से चल रही इस कार्रर्वाई में अब तक करोड़ों रुपए का कारोबार कच्चे में किए जाने के दस्तावेज मिले है | प्रदेश के जीएसटी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने पिछले दिनों अधिकारीयों को पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे | राज्य कर आयुक्त रमेश शर्मा के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की परवर्तन शाखा के प्रमुख जाइंट कमिशनर गोपाल वर्मा के नेतृत्व में करीब 25 अफसरों की दो टीमों ने मनेन्द्रगढ़ में मुकेश कुमार अग्रवाल एवं अम्बिकापुर के चौरसिया ट्रेडर्स के ठिकानों पर दबिश दी है | 

बताया जाता है कि मनेन्द्रगढ़ में पान मसाला कारोबारी मुकेश अग्रवाल के संस्थानों में गई छापे की कार्रवाई में करीब एक करोड़ रुपए का कारोबार कच्चे में किए जाने के प्रमाण मिले है | इसके साथ ही दुकान और गोदाम में उपलब्ध स्टाक में भी अंतर पाया गया है | स्टेट जीएसटी की दूसरी टीम ने अम्बिकापुर में पान मसाला कारोबारी चौरसिया ट्रेडर्स के ठिकानों में भी कर चोरी पकड़ी है | जांच के दौरान टीम ने एक गाड़ी जब्त की जिसमें बिना बिल का माल पाया गया था | जांच टीम ने उनकी दुकान और गोडाउन में उपलब्ध स्टाक में भी अंतर पाया है | गौरतलब है कि बीते माह भी स्टेट और सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने प्रदेश के एक दर्जन शहरों में 39 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी | इस दौरान की गई जांच में करोड़ों रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ था |