Raipur News : 3 साल बाद कल से ऑफलाइन मोड में होगी रविशंकर की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

0
10

रायपुर। Raipur News : रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा कल 1 मार्च से शुरू हो रही है। रविवि की परीक्षा 3 साल बाद ऑफलाइन मोड में होगी। वार्षिक परीक्षा में 1 लाख 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। रविवि ने इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने रविवि प्रबंधन ने उड़नदस्ता टीम की भी गठित की।

बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि वार्षिक परीक्षा के ​लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 1 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस संबंध में अभी विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा।