‘बाल नोंचे, एक-दूसरे संग की मारपीट’, जब रवीना-करिश्मा का हुआ था गंदा झगड़ा, वजह हिला देगी दिमाग

0
9

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट की चर्चा बेहद आम है. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस के बीच कभी फिल्मों तो कभी किसी अन्य वजह से विवाद की खबरें आईं. यानी बॉलीवुड में कुछ जहां कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी बॉन्डिंग हर तरफ चर्चा में रहती है तो कुछ ऐसी भी हसीनाएं हैं, जो एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करतीं. रवीना टंडन और करिश्मा कपूर इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं. रवीना टंडन-करिश्मा कपूर दोनों 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से थीं. इसी दौरान दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि हर तरफ इन्हीं के चर्चे थे. लड़ाई में दोनों अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे के बाल तक नोंच डाले थे.

इस दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच का विवाद काफी चर्चा में रहा. बताया जाता है कि दोनों के बीच ये झगड़ा एक एक्टर को लेकर हुआ था. जी हां, दोनों के इस जबरदस्त झगड़े के पीछे अजय देवगन को बताया जाता है. इस झगड़े के बाद रवीना ने एक इंटरव्यू में बिना करिश्मा का नाम लिए उन पर निशाना भी साधा था. साथ ही लोलो पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने उन्हें चार फिल्मों से निकलवा दिया, क्योंकि उनके डायरेक्टर और एक्टर के साथ अच्छे टर्म हैं. यही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए करिश्मा को एरोगेंट और इनसिक्योर भी कहा था. इस झगड़े के बाद दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई.

अक्षय कुमार को लेकर भी रवीना ने की बात
इस लड़ाई पर अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बात की और बताया कि अब करिश्मा कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं. एक इंटरव्यू में रवीना ने अक्षय कुमार के साथ अपनी टूटी सगाई से लेकर करिश्मा के साथ अपने झगड़े पर भी खुलकर बात की. इसी दौरान जब रवीना से पूछा गया कि 90 के दशक की कौन सी अभिनेत्री से अभी भी उनकी अच्छी दोस्ती है. तो जवाब में अभिनेत्री ने माधुरी दीक्षित, जूही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, नीलम और मनीषा कोइराला का नाम लिया. रवीना ने कहा- ‘हम जब भी मिलते हैं, गर्मजोशी के साथ मिलते हैं. हम अक्सर साथ पार्टी करते हैं. उन दिनों में भी हम साथ पार्टी करते थे. उर्मिला और मैं होली पार्टी में साथ जाते थे.’

अब कैसा है रवीना-करिश्मा का रिश्ता?
वहीं जब रवीना से उनके और करिश्मा कपूर के बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो रवीना ने कहा- ‘हम पब्लिकली मिलते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका एक सेट सर्कल है.’ बता दें, करिश्मा और रवीना ने 1994 में आई ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ काम किया था. जिसमें सलमान खान, आमिर खान भी थे. इसी फिल्म के दौरान करिश्मा और रवीना आपस में बुरी तरह लड़ पड़ी थीं. दरअसल, इस दौरान रवीना के अजय के साथ डेटिंग की अफवाह जोरों पर थी. कहा जाता है कि रवीना से अलग होने के बाद अजय ने करिश्मा को डेट करना शुरू कर दिया था और अभिनेता को लेकर ही दोनों अभिनेत्रियों के बीच तनातनी रहती थी.