मध्यप्रदेश के इंदौर में रेव पार्टी वाला फार्म हाउस सील: मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, नशे में धुत मिले थे 100 से ज्यादा युवक-युवतियां

0
51

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रेव पार्टी करने वाले रिवेरा फॉर्म हाउस को पुलिस ने सील कर दिया है। पार्टी आयोजित करने वाले मुख्य दो आरोपी करीब एक महीने से फरार चल रहे है। जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।आजाद नगर एसीपी ने टीम के साथ दबिश देकर रेव पार्टी पकड़ी थी। इस दौरान 100 से अधिक युवक-युवतियां नशे में झूमते हुए पाए गए थे।

बता दें कि पिछले महीने 9 जून को तेजाजी नगर पुलिस ने रिवेरा हिल्स फार्म हाउस पर दबिश देकर सौ से अधिक युवक-युवतियों को पार्टी करते पकड़ा गया था। पार्टी में भारी मात्रा में शराब,गांजा और मिथाइलीनडाइआक्सी मैथेमफेटामाइन ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा था। पुलिस ने इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी समेत डीजे को पकड़ लिया लिया, लेकिन आयोजक सोनू गुप्ता और उसका साथी फरार हो गया।

वहीं पुलिस के द्वारा फार्म हाउस के कमरों की बारीकी से जांच पड़ताल करने पर वहां भारी मात्रा में शराब और गांजा सहित गोगो पेपर जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, वह भी पाया गया था। साथ ही कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई। रेव पार्टी में संभ्रांत परिवार की लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे। फार्म हाऊस में रूम भी बने हुए थे, जहां कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में थे और नशा करते पाए गए थे।