Site icon News Today Chhattisgarh

ओह तेरी! यूपी के इस जिले में एक लाख की शराब गटक गए चूहे, जानें पूरा माजरा

झांसी. यूपी के झांसी जिले में इनसानों के साथ ही अब चूहे शराबी हो गए हैं. झांसी के चूहे इतने शराबी हो गए हैं कि वह थोड़ी बहुत नहीं बल्कि हजारों रुपए की शराब गटक गए हैं. पूरा मामला झांसी के रेलवे पुलिस थाना से जुड़ा हुआ है. दरअसल राजकीय रेलवे पुलिस थाना के मालखाने में रखी लगभग 1 लाख रुपए की शराब चूहे गटक गए हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक सामान की तलाश में मालखाने के दरवाजे खोले गए.

दरअसल जीआरपी थाने में विभिन्न मामलों में जो शराब पकड़ी जाती है और फिर उसे मालखाने में रखा जाता है. कई ऐसे मामले हैं जिनमें वर्षों तक निस्तारण नहीं हो पाया और शराब के सभी पीपे मालखाने में ही बंद पड़े रहे. कुछ दिन पहले जब एक मामले का निस्तारण हुआ और संबंधित व्यक्ति का सामान लौटाने के लिए मालखाने को खोला गया, तो पूरे मालखाने में से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जमीन भी गीली थी. जब सिपाहियों ने इसका कारण पता लगाना शुरू किया, तो पता चला कि चूहों ने शराब के पीपे कुतर दिए थे.

चूहों ने पहुंचाया काफी नुकसान
लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान होने के बाद चूहों के शराब पीने की बात झांसी में चर्चा का विषय बन गई. जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चूहों ने बरामद की गई शराब को काटकर बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही अन्य कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल मालखाने की सफाई करवा कर चीजों को व्यवस्थित कर दिया गया है.

Exit mobile version