राशन दुकानें अब बदले कलेवर में नजर आएंगी, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में होगी राशन दुकानें, कैमरे भी लगाएंगे  

0
6

रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में और पारदर्शिता लाने की तैयारी कर रही है । इसके लिए पूरे प्रदेश की उचित मूल्य की दुकानोें की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा । यही नहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकानों में एकरूपता लाने के लिए उन्हें तिरंगे के रंग में रंगने के साथ ही साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं । इसका मॉडल भी तैयार कर लिया गया है ।   राज्य में 3182 राशन दुकानें हैं । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश की सभी राशन दुकानों में एकरूपता लाई जा रही है । 

अब इनमें साफ-सफाई, पीने के पानी एवं सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश में में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संचालित उचित मूल्य की सभी दुकानों को तिरंगे रंग में पोताई की जाएगी । दुकानों को तिरंगे कलर में रंगने के लिए मॉडल प्रारूप कलेक्टरों को भेजा गया है । उचित मूल्य की दुकानों में पारदर्शिता लाने और समुचित निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा । इस संबंध में खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है । दुकानों की मरम्मत और साफ-सफाई एक महीने में करनी होगी । सभी दुकानों में खाद्यान्न का व्यवस्थित भंडारण करने, खाद्यान्न एवं केरोसीन का अलग-अलग भंडारण करने, खाद्यान्न से संबंधित जानकारी का उल्लेख दीवारों में करने का काम 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है ।  

खुलेगें 33 नये धान खरीदी केन्द्र

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने  खाद्य अधिकारियों की बैठक में प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने बहुत दूर न जाना पड़े इसलिए जिन स्थानों में नवीन धान खरीदी केन्द्र शुरू करना जरूरी हो उन स्थानों में शीघ्र नवीन धान खरीदी केन्द्र स्थापित किया जाए ।नवीन खरीदी केन्द्रों में धान बिक्री के लिए निकटतम ग्रामों का निर्धारण संबंधित जिला कलेक्टरों द्वारा किया जाएगा | प्रदेश के जिन स्थानों में नवीन धान खरीदी केन्द्र शुरू किया जाएगा उनमें कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला के ग्राम भपलहरी, खैरबनाकला, विकासखंड लोहारा के ग्राम बीरनपुर और पंडरिया विकासखंड के ग्राम सरईसेत, उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखंड नरहरपुर के ग्राम बादल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड कसडोल के ग्राम खैरा, बिलाईगढ़ के ग्राम बालपुर, नरायणपुर जिले के ग्राम झारा, जांजगीर चांपा जिले के ग्राम नवापाराकला, बंदोरा और टुण्ड्री, गरियाबंद जिले के ग्राम गोहरापदर, मरौदा, मुंगेली जिले के ग्राम खुड़िया, महासमुंद जिले के ग्राम सिंगबहाँल, परसुली, सरायपाली और बड़े टेमरी, रायपुर जिले के ग्राम खरोरा (बुडेराभांठा) और पथरी, बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा, पतोरा और अकलवारा, कोरिया जिले के ग्राम नागपुर और जामपारा, सरगुजा जिले के ग्राम बतरा और खम्हरिया, समिति सलका शाखा उदयपुर, दुर्ग जिले ग्राम दर्री, जगदलपुर जिले के ग्राम जामावाड़ा, राजनांदगांव जिले ग्राम बादलटोला एवं बिलासपुर जिले के ग्राम देवतरा और खरकेना शामिल हैं।