CG Ration Update: मुफ्त राशन हितग्राहियों को लगा जोरदार झटका..! 485 राशन दुकानों में लटका ताला, जानिए वजह

0
10

कांकेर। CG Ration Update: कांकेर के शासकीय राशन दुकान विक्रेता संघ मंगलवार से सड़क पर उतरकर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते जिले के 485 राशन दुकानों में तालेबंदी हो गई है और राशन वितरण ठप्प हो गया है।

इन मांगो को लेकर कर रहे हड़ताल
दरअसल, संघ के कर्मचारी लंबे समय से राशन वितरण की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें खाद्यान कटौती, सर्वर की समस्या, मानदेय व्यवस्था, कमीशन राशि सहित खाद्यान शॉर्टेज की मांगें प्रमुख हैं। अपनी इन मांगों को पूरी नहीं करने पर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव सिन्हा ने बताया कि कांटा कनेक्टिविटी पूर्णता ई पास मशीन में बंद होना चाहिए। सरवर बंद होने पर हितग्राहियों और विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

प्रदेश में लगातार समस्या आ रही है क्योंकि एक राशन कार्ड में चार बार एंट्री कॉल करने पर 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। जब से काटा कनेक्टिविटी हुई है, तब से सरवर की समस्या लगातार बनी हुई है। जिसके कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गया है। इसलिए काटा कनेक्टिविटी को पूरी तरीके से बंद किया जाए और एक ही फिंगर से खाद्यान्न सामग्री की ई पोस मशीन में पुष्टि की व्यवस्था की जाए ताकि वितरण व्यवस्था सुचारु रुप से क्रियान्वयन हो सके।