
रायपुर / राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए शिविरों में आवेदन प्राप्त करने हेतु 15 जुलाई से 29 जुलाई तक समय-सीमा निर्धारित की गई थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 05 अगस्त तक निर्धारित की गई है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की स्थिति में जिलों से 85 प्रतिशत राशनकार्ड धारियों से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त हुए है तथा लगभग 15 प्रतिशत राशनकार्डधारियों से आवेदन प्राप्त होना शेष है। इसलिए पूर्व निर्धारित समय सीमा में वृद्धि करते हुए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि अब 05 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
बता दें कि सरकार ने बीते दिनों निर्देश जारी करते हुए कहा था कि एक सदस्य वाले प्राथमिकता राशन कार्ड पर एक रूपए प्रति किलो की दर से हर महिने दस किलो खाद्यान्न मिलेगा। दो सदस्य वाले प्राथमिक राशन कार्ड पर 20 किलोग्राम और तीन से पांच सदस्य वाले प्राथमिकता राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम चावल एक रूपए की किलो की दर से उपलबध कराया जाएगा। पांच से अधिक सदस्य वाले प्राथमिकता राशन कार्ड पर सात किलोग्राम प्रति सदस्य खाद्यान्न एक रूपए किलो की दर से प्रतिमाह मिलेगा। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी उचित मूल्य की दुकानों में संशोधित पात्रता की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।