बिलासपुर / न्यायधानी से लगे रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के खाते से 27 लाख रूपये की फर्जी तरीके से बैंक के खाते से निकाल लिए गए। बताया गया कि रतनपुर सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट का चालू खाता भारतीय स्टेट बैंक रतनपुर शाखा में है। इसमें अध्यक्ष व मैनेजिंग ट्रस्टी के संयुक्त हस्ताक्षर से ही भुगतान व आहरण किया जा सकता है। 16 मार्च को बैंक खाते के स्टेटमेंट का मिलान करने पर पता चला कि इस खाते से 6 बार राशि आहरित की गई है। यह रकम 27 लाख 19 हजार 626 रुपए है। सभी रकम चेक से क्लीयर हुई है।
वहीं मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट ऐसा कोई चेक जारी नहीं किया है और न ही अध्यक्ष व मैनेजिंग ट्रस्टी ने इसमें हस्ताक्षर किए। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई है। पुलिस बैंक अधिकारियों के संपर्क में है। जिन चेक नंबर से भुगतान हुआ है उनके सभी चेकबुक बिना उपयोग के मंदिर ट्रस्ट के पास है। डुप्लीकेट चेक से रकम निकाली गई है। सारे आहरण भोपाल से किए गए हैं।
फर्जी तरीके से 26 फरवरी को 3 लाख 15 हजार, 2 मार्च को 4 लाख 51 हजार, 6 मार्च को 4 लाख 63 हजार, 6 मार्च को 4 लाख 95 हजार, 10 मार्च को 4 लाख 98 हजार 366 रुपए और इसी दिन फिर से 4 लाख 97 हजार 260 सहित कुल 27 लाख 19 हजार 626 रुपए निकाले गए। मंदिर ट्रस्ट ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में लिखित में की गई। ट्रस्ट की ओर से अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर संदीप प्रकाश का कहना है कि भोपाल बैंक से डिटेल मांगा गया है। जानकारी आते ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।