प्रेमप्रकाश शर्मा /
जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ईसाई धर्म प्रचारक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है | मामला पत्थलगांव थाने में दर्ज किया गया | मिली जानकारी के अनुसार ईसाई धर्म प्रचारक सालूम बाबू टांडी ने स्थानीय इलाके में रहने वाली एक नाबालिग युवती को अपने ठिकाने में शरण दी थी | उसे पास्टर सालेम बाबू ने शिक्षा दिलाने के नाम से अपने ठिकाने पत्थलगांव लाया था | इसके बाद वो इस मासूम युवती के साथ लगातार रेप करने लगा | पास्टर के चंगुल से निकलकर पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई | फिलहाल आरोपी फरार है , पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि आरोपी पास्टर सालूम बाबू पत्थलगाँव में निवासरत है | तकरीबन 3 माह पहले उसने समाज सेवा के नाम पर पीड़ित युवती को बेहतर परवरिश और शिक्षा दिलाने के लिए अपने घर शरण दी थी | लेकिन एक दो दिन बाद ही उसने बच्ची को शिक्षा देने के बजाय अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया | डरी सहमी लड़की कई दिनों तक पास्टर ने इस घिनौने करतूत को सहते रही | लेकिन क्रिसमस के दिन मौका पाते ही वो आरोपी के चंगुल से बाहर निकल गई | बाहर आते ही उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई | पीड़ित बच्ची की दर्दनाक दास्तान सुनने के बाद परिजनों ने पत्थलगांव थाने मे मामले की शिकायत की | पीड़िता के मुताबिक कई बार पास्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मार डालेगा | पीड़िता ने दर्ज FIR में बताया कि वो क्रिसमस के दिन किसी तरह हिम्मत दिखाकर उसके घर से भाग निकली | इसके बाद अपने घरवालों को आपबीती सुनाई | बताया जाता है कि आरोपी पास्टर सालूम बाबू महासमुंद जिले का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस को उसकी तलाश है |
