रायपुर में रेप पीड़िता ने उठाया आत्महत्या की ओर कदम, इस चैनल और रिपोर्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत, दी चेतावनी

0
75

रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले की पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन मौक़े पर परिजनों ने सक्रियता दिखाई। नतीजतन घटना टल गई। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़ित परिवार सदमे में है, अपनी बेटी को इंसाफ का ढान्ड्स दिलाते हुए परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने ibc चैनल के रिपोर्टर तहसिन ज़ैदी की शिकायत की है, इस शिकायत मे पीड़िता ने चैनल रिपोर्टर पर चरित्रहनन के गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता के मुताबिक रिपोर्टर ने उस पर झूठे लांछन लगाए और तथ्यहीन भ्रामक खबर प्रसारित की गई । इससे पीड़िता मायूस है, उसने कार्रवाई नही होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।

पीड़िता के मुताबिक उसके खिलाफ गैरज़िम्मेदारी के साथ चैनल रिपोर्टर पेश आया है। पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई शिकायत मे कहा गया है कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो वो आत्महत्या कर लेगी। आज पीड़िता के रुख को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे काफी गहमा गहमी देखी गई । बताते हैं कि पीड़िता अपनी माँ के साथ निवासरत है । उसके मुताबिक एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल बघेल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। गौरतलब है कि हालही में रायपुर के डीडी नगर थाने में निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था । इस मामले की रिपोर्टिंग को लेकर पीड़िता ने चैनल पर इस तरह कि खबर के प्रसारण पर ऐतराज़ जताया है।

उधर यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी निखिल बघेल का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोई सीधा नाता नही है , मसलन वो बघेल का सगा भतीजा नही है। फिलहाल रायपुर के पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई यह शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है।