रायपुर के वीआईपी रोड पर पुलिस को धत्ता बताते हुए नशे की पार्टियां बनी जानलेवा, सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल, देखे वीडियो

0
12

रायपुर / रायपुर के वीआईपी रोड में नशे की पार्टियों और हादसों की दास्तान जारी है। बीती रात पीटीएस चौक पर देर रात तक नशे की पार्टी जारी रही। यहाँ नाचने – गाने के लिए बाहर से लड़कियाँ भी बुलाई गयी थी। काफी शोर -शराबे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात करीब एक बजे यहाँ दस्तक दी। पुलिस को देखकर नशेड़ियों के बीच भगदड़ मच गयी। बताया गया कि किसी इवेंट कंपनी ने नशे की पार्टी आयोजित की थी। इसमें शराब के आलावा 500 रूपए में तीन बियर का ऑफर दिया गया था। इसके आलावा हुक्का और गांजा समेत कई ड्रग्स भी परोसे गए।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके द्वारा माना थाना प्रभारी को रात 10 बजे नशे की पार्टी और अवैध शराब की बिक्री की सूचना दी गयी थी। लेकिन पुलिसकर्मी रात करीब 1 बजे पहुंचे। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तब पार्टी ख़त्म हो चुकी थी। उनके मुताबिक मौके पर नशे की कोई सामग्री नहीं पायी गयी। 

उधर वीआईपी रोड में देर रात एक हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गयी। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फुंडहर के पास उस वक्त हुई जब एक बेलगाम कार पेड़ से टकराकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। इस अनियंत्रित कार में सवार चार युवको  में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गए। बताया जाता है कि इस मार्ग पर देर रात तक बे – रोकटोक नशे  की पार्टियां जारी रहती है। पुलिस जानकारी के बावजूद सिर्फ मौके का जायजा लेकर खानापूर्ति करती है।