किशोर साहू /
बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद में कांग्रेसी पार्षद की आभार रैली में शामिल एक नाबालिग युवती बलात्कार का शिकार हो गई है | पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ़ आशीष सिंह को गिरफ्तार किया है |नशे में धुत्त आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल किया है | बताया जाता है कि दल्ली राजहरा इलाके के कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद की आभार रैली में बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए थे | बाजे-गाजे के साथ आभार रैली गांव में घूम रही थी | इस रैली में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा पीड़ित युवती भी शामिल थी | बताया जाता है कि राजू उर्फ़ आशीष का पीड़ित युवती के साथ सामान्य परिचय था | उसने इस लड़की को सैर-सपाटे के लिए गांव से बाहर ले जाने का भरोसा दिया , लेकिन रास्ते में ही उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा | लड़की ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन आरोपी से अपने आप को बचा नहीं पाई | पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे गांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर ही छोड़ दिया। पीड़ित युवती ने राहगीरों को अपनी आपबीती सुनाई और सुरक्षित स्थल पर पहुंची | इसके बाद स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने दल्लीराजहरा थाने में की 30 वर्षीय आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। दल्लीराजहरा पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
