रायपुर में नशीला चॉकलेट खिलाकर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार, आरोपी ने अश्लील वीडियों भी बनाया , मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी दोस्ती , मामला दर्ज 

0
14

रायपुर / राजधानी रायपुर में एक महिला डॉक्टर को नशीली चॉकलेट खिलाकर एक शख्स ने ना केवल उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया , बल्कि पीड़ित युवती का अश्लील वीडियों भी बना लिया | पीड़ित युवती एमबीबीएस डॉक्टर है | उसके मुताबिक आरोपी ने ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स के माध्यम से संपर्क कर उसे स्थानीय होटल में मिलने बुलाया था। शिकायत के मुताबिक इस होटल में आरोपी ने लेडी डॉक्टर को नशीली चॉकलेट खिलाकर उसके साथ बलात्कार  किया | अपनी शिकायत में महिला डॉक्टर ने तेलीबांधा पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है | शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है | 

जानकारी के मुताबिक लेडी डॉक्टर ने ऑनलाइन साइट भारत मैट्रिमोनियल में शादी के लिए विज्ञापन दिया था। इसके जवाब में बैंगलोर निवासी कमलेश कुमार पटेल उसके सम्पर्क में आया | कमलेश ने खुद को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में कार्यरत होना बताया था । सोशल मीडिया में लगातार संपर्क होने पर आरोपी ने महिला डॉक्टर को मिलने के लिए तेलीबांधा के एक बड़े होटल में बुलाया था । यहां पर उसने नशीला पदार्थ मिला चॉकलेट खिलाकर लेडी डॉक्टर की अश्लील वीडियों भी बनाई | शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2018 से महिला डॉक्टर के साथ कई बार बलात्कार किया | पीड़िता ने कहा है कि जब उसे यह जानकारी हुई कि आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है , इस बात से आहत होकर उसने मामले की शिकायत पुलिस में की | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है |