10 रुपये का लालच देकर 8वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फ़रार 

0
21

कानपुर वेब डेस्क / कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर आए युवक ने दस रुपये का लालच देकर पड़ोस में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने सीएचसी भर्ती कराया। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पीड़िता का पिता गल्लामंडी में पल्लेदारी करता है। दो सप्ताह पूर्व वह काम से गया था। घर पर मानसिक बीमार पत्नी और दोनों बेटियां थीं। दोपहर के वक्त छोटी बेटी नाबालिग दरवाजे पर खेल रही थी। पिता का आरोप है कि पड़ोसी का भांजा उन्नाव मगरवारा निवासी गोलू दस रुपये का लालच देकर बेटी को ले गया। मामा के घर में उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकाया। मंगलवार को तबियत खराब होने पर उसने बड़ी बेटी को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़े : हिंदू नाम बताकर सब्जी बेचने वाले मुस्लिम को बीजेपी विधायक ने दी धमकी, कहा- ‘दोबारा मोहल्ले में ना दिखना’

कंट्रोल रूम में पिता के सूचना देने के बाद पुलिस ने किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया है। आरोपी काफी समय से अपने मामा के यहां रह रहा था। एसपी ग्रामीण प्रद्युमभन सिंह ने बताया कि घटना दो सप्ताह पहले की है। आरोपी की लोकेशन फतेहपुर में मिली है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।