शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से कर दिया इंकार, FIR दर्ज, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

0
15

गुड़गांव / दिल्ली की रहने वाली 18 साल की छात्रा से गुड़गांव के होटल में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को चुप करा दिया और करीब 2 साल तक रेप करता रहा। अब शादी से इंकार कर दिया है। युवती की शिकायत पर डीएलएफ सेक्टर-29 थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत देने वाली छात्रा पत्राचार से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उसकी उम्र अब 18 साल 2 महीने है। युवती का कहना है कि साल 2018 में एक शादी समारोह में गुड़गांव के सरहौल गांव निवासी अभिषेक से मुलाकात हुई। जल्द ही मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोनों मोबाइल पर बात करने लगे।

ये भी पढ़े : शर्मानक : ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षक ने छात्रा को भेजीं गंदी तस्वीरें, पैरंट्स ने पुलिस में की शिकायत, टीचर गिरफ्तार

युवती का आरोप है कि युवक ने कुछ समय पहले एमजी रोड स्थित एक होटल में बहाने से बुलाकर रेप किया। युवती ने विरोध जताया तो बोला कि जल्द ही शादी कर लेंगे। लेकिन इसके बाद से कई बार रेप किया और अब शादी से इंकार कर दिया। शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर FIR दर्ज की गई है। डीएलएफ सेक्टर-29 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई कर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।