‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर बवाल होने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सॉरी कहा है. साथ ही ये माना कि उन्हें पैरेंट्स को लेकर ऐसा अश्लील बयान नहीं देना चाहिए था. मालूम हो, वह हाल में ही शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे और एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल करके बुरा फंस गए. उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो शिकायत भी दर्ज हुई थी.
अब 10 जनवरी 2025 को बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मैं माफी मांगता हूं. मुझे ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए थी.’ रणवीर इलाहाबादिया वीडियो में कहते हैं, ‘मैंने जो कमेंट किया वो बहुत ही अनुचित था. यह फनी तो बिल्कुल नहीं था. यह कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफ़ी मांगने के लिए आया हूं.’ मालूम हो, रणवीर इलाहाबादिया ने शो में पैरेंट्स पर भद्दा सवाल किया था जिसके बाद ये बवाल मचा.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना से मांग करते हुए कहा, ‘मैं इस गलत बयान को लेकर कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं. ये बिल्कुल भी कूल नहीं था. बहुत सारे लोग मेरा पॉडकास्ट देखते हैं जो कि फैमिली और जानकारी भरा होता है. मैं वादा करता हूं कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. मैंने इस घटना से सीख हासिल की है. मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह इस बयान वाले सेक्शन को हटा दें. मैं अंत में यही कहूंगा सॉरी, मुझे इंसानियत के नाते माफ कर दें.’
गीतकार मनोज मुन्ताशिर ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादा ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं. ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं. पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे. इन सभी लोगों के खिलाफ इनके कार्यवाही की जाए’