Ranji Trophy: 2015 के बाद पहली बार रणजी मैच खेलेंगे रोहित, MCA ने की खास तैयारी, स्टेडियम की सुरक्षा भी बढ़ाई

0
16

मुंबई: Ranji Trophy: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए खास तैयारी की है। वह पिछले 10 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे। इसके लिए एमसीए ने 500 से ज्यादा लोगों के लिए विशेष सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था की है। रोहित ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2015 में खेला था। तब भारतीय कप्तान उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।

गत चैंपियन मुंबई गुरुवार से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बीकेसी के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत करेगा। रोहित को मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में साथी टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ रखा गया है। खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने की पुष्टि की थी। भारतीय टीम को आगे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में रोहित का फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है।

एमसीए को रोहित के वापसी मैच के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। हालांकि, मुंबई के मैच के लिए सिर्फ 500 लोगों को ही बैठने की जगह है। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और हमने प्रशंसकों के बैठने की क्षमता भी 500 लोगों तक बढ़ा दी है।’

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर यह जानकर बहुत खुश थे कि रोहित रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, यह अच्छी चीज है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए। वह जानते हैं कि उन्हें क्रीज पर समय बिताने की जरूरत है। यह बड़े टूर्नामेंट से पहले जरूरी है कि आपके पास कितना नेट अभ्यास है या आपको कितने भी थ्रोडाउन का सामना करना पड़ता है।

एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान बल्ले के बीच में गेंद को महसूस करना और यह जानना कि एक गलती आपको वापस पवेलियन भेज सकती है। इसके बावजूद रन बनाना बड़ी बात है।’ मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में बड़ौदा और जम्मू कश्मीर के बाद तीसरे स्थान पर है। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को अगर आगे बढ़ना है और अपने रणजी खिताब का बचाव करना है तो उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा।