रैंचो के स्कूल को मिली एनओसी, ज़ल्द ही मिलेगा सीबीएससी का एप्रूवल…

0
4

नई दिल्ली:- आमिर खान की 2009 में आई फिल्म ‘3 ईडीएट ’ में दिखाए जाने के बाद प्रसिद्ध होने वाला स्कूल अभी तक जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से एफिलिएटेड है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिंगूर आगमोके मुताबिक़, ‘हम कई सालों से अपने स्कूल को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.’ लद्दाख के ‘ड्रुक पद्म कार्पो स्कूल’ को इसकी स्थापना के दो दशक से ज्यादा समय के बाद अब सीबीएसई एफिलिएशन मिल सकती है.

मानदंडों के मुताबिक़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एफिलिएशन के लिए स्कूलों को संबंधित राज्य बोर्ड से ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ की आवश्यकता होती है. लंबे समय बाद जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि, ‘हालांकि स्कूल के पास सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा है’. इसके बाद भी स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला था.’

 लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने से पहले से स्कूल मंजूरी लेने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार, अब स्कूल को दस्तावेज प्राप्त हो गया है और हम एफिलिएशन के लिए बाकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेंगा. प्रदेश के विभाजन के बाद भी लद्दाख में कई स्कूल जम्मू और कश्मीर बोर्ड से एफिलिएटेड हैं.