ऋषि कपूर के ‘ओम शांति ओम’ पर रणबीर-आलिया ने जमाया रंग, फिल्म की रिलीज से पहले सितारों ने दिया ट्रिब्यूट

0
13

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है। 30 अप्रैल साल 2020 में एक्टर ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। वहीं अब एक्टर की आखिर फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए ऋषि कपूर को एक आखिरी बार पर्दे पर देख पाएंगे। ये फिल्म ये फिल्म 31 मार्च, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

ऐसे में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, कजिन बेटी करीना कपूर, अरमान जैन समेत कई बॉलीवुड सितारें ने उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है और वो भी बेहद खास अंदाज में। इस वीडियो में आमिर खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, आदर जैन और तारा सुतारिया जैसी हस्तियां पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए ऋषि कपूर की तरह तैयार होकर, उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर्ज के लोकप्रिय गाने ‘ओम शांति ओम’ पर एक साथ डांस करते नजर आ रहें है।

इस तरह से वीडियो में ऋषि कपूर और बाकी अभिनेताओं को गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर एक 60 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए दिखेंगे, जो एक महिला के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म की कहानी शर्माजी नमकीन की कहानी हाल ही में रिटायर्ड हुए एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल हो जाता है, जिसके बाद उसको अपने खाना पकाने के जुनून का पता लगाता है। हितेश भाटिया की तरफ से डायरेक्ट की गई शर्माजी नमकीन मैकगफिन पिक्चर्स के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म है। फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नयार, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कलाकार हैं।