एक-दूजे के हुए राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने यूं लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, शादी के फोटो और वीडियो    

0
14

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज ने शनिवार को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी कर ली। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। मिहिका ने अपनी शादी में हल्का गुलाबी रंग का लहंगा पहना है |

https://www.instagram.com/p/CDo9NX-l2hx/

राणा दग्गुबाती और उनकी लेडी लव मिहिका बजाज की शादी के फंक्शन की फोटो सानमे आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं | एक फोटो में जहां राणा अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लेते दिखाई दे रही है, वहीं एक फोटो में मिहिका बजाज शरमाती हुई नजर आ रही हैं |

https://www.instagram.com/p/CDouY-IHK1x/?utm_source=ig_embed

मिहिका ने अपनी मेहंदी पर पिंक कलर का लहंगा पहना था, और वहीं राणा दग्गुबाती ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट और धोती में नजर आए। ये तस्वीर शादी से दो दिन पहले हुई हल्दी सेरेमनी की है।अपने हल्दी समारोह के लिए राणा दग्गुबाती की मंगेतर मिहीका बजाज ने पीले रंग का एक पारंपरिक लहंगा चुना, जिसे खास तौर पर फैशन डिजाइनर आनंद काबरा ने डिजाइन किया था।

राणा ने अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए कहा था, ‘जब मैंने उसे फोन किया था तो वह जानती थीं हमारा रिश्ता किस तरफ जा रहा है। वह मेरे बहन की दोस्त है। मुझे याद है मैंने एक साथ कई बातें कही थी। मैं काफी सीरियस था। मैं जब उनसे मिला तो मुझे लगा कि यही सही वक्त है प्रपोज करने के लिए। ये बहुत ही सिंपल और रियल था। मुझे लगा वो मेरे लिए सबसे अच्छी है।’

https://www.instagram.com/p/CDqF73ZAq8H/

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया था | फोटो में साफ देखा जा सकता है की शादी में आए मेहमानों ने मास्क पहने हुए है | दोनों की शादी सभी रस्मों के साथ हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में हुई |फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती और उनकी पत्नी मिहिका बजाज रियल लाइफ को लेकर काफी लाइमलाइट में बने हुए है |